नवांशहरः जिले के बंगा में बीते दिन आई-20 कार सवार नौजवानों द्वारा स्कॉर्पियों सवार युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। सीसीटीवी फुटेज में आई-20 कार सवार, स्कॉर्पियो सवार युवकों पर गोलियां चलाते हुए साफ दिख रहे हैं। गोलियां चलाने वाले 4 युवक थे। वहीं इस घटना को लेकर भले ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक एफआईआर सार्वजनिक नहीं की है।
सूत्रों से पता चला है कि नवांशहर सिटी पुलिस ने 6 लोगों पर पर्चा दर्ज किया है। इसमें 3 पर बाइनेम पर्चा दर्ज किया गया है। गौर हो कि सोमवार दोपहर बंगा के बस स्टैंड के पास आई-20 कार सवारों ने स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। गोलियां लगने से 4 युवक बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जबकि एक की मौत हो गई थी बंगा बस स्टैंड के पास सोमवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलीं थीं।
गोलियां लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि 4 घायल हो गए थे। दुकानदारों के मुताबिक 2 कारें एक-दूसरे का पीछा कर रही थीं। इनमें एक गाड़ी स्कॉर्पियो थी। इसका पीछा कर रही दूसरी कार में सवार युवकों ने बंगा बस अड्डे पर पहुंचते ही 35-40 राउंड गोलियां चलाई थीं। इससे स्कॉर्पियो में सवार हनी बल, साहिल, दीपा, सूजल और रिंपल घायल हो गए।
सभी का बंगा के गुरु नानक मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां से गंभीर घायल रिंपल को लुधियाना रेफर किया था मगर उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि गोलियां चलाने वाले और घायल युवकों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। इन पर किस थाने में क्या केस हैं, उनकी डिटेल भी निकाली जा रही है। सभी युवक 25 से 30 साल की उम्र के हैं।