लुधियानाः चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित अकाई अस्पताल के बाहर कार, स्कूल वैन और बस में टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस अपने रास्ते से गुजर रही थी, इस दौरान ब्रेजा गाड़ी वैन से टकरा कर पलटती हुई दूसरी सड़क पर आ गई और बस से टकरा गई। हालांकि गनीमत यह रही कि बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी और उसमें बच्चे भी सवार नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा इतना भीषण था हादसे में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मामले की जानकारी देते हुए मंगी ने बताया कि ब्रेजा कार डिवाइडर क्रॉस करने के दौरान पलट गई और बस से टकरा गई।
चश्मदीद ने बताया कि कार और स्कूल वैन की टक्कर हो गई। मंगी ने कहा कि इतना जरूर पता चला है कि कार सवार चंडीगढ़ की तरफ से आ रहा था और वह एक डॉक्टर है। दोनों की आमने-सामने टक्कर के बाद कार चालक बस से टकरा गया। वहीं अन्य व्यक्ति ने बताया डीएवी स्कूल की गाड़ी है और गाड़ी मालिक का नाम लड्डू है। दोस्त लड्डू ने हमें एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी, जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे। व्यक्ति ने कहाकि गाड़ी नार्मल स्पीड से चल रही थी और कार चालक ने सीधी गाड़ी में टक्कर मारी है।
उन्होंने कहा कि कार चालक की गाड़ी से कुछ बोतले मिली है, ऐसे में आंशका जताई जा रही हैकि कार चालक ने ड्रिंक की हुई थी। इस घटना में लड़की की टांग टूट गई, लड़की को अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सिक्योरिटी गार्ड का चूल्हा टूट गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान कार चालक को उपचार के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुई बस को सड़क से हटाया गया और जाम को सुचारू ढंग से चलाने का काम शुरू किया गया।