लुधियानाः जिले के जमालपुर स्थित ग्रीन पार्क में बीते दिन सरेआम प्रदीप बिल्ला की गोलियां मारकर हत्या कर दी। वहीं इस मामले में एक नया और सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो ने ना केवल आरोपियों की पहचान साफ़ हुए बल्कि वारदात के बाद जश्न जैसे अंदाज ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। वारदात के बाद पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में एक काले रंग की एक्टिवा पर तीन युवक सवार होकर भागते नजर आ रहे हैं।
फुटेज में आरोपियों की जो हरकतें दिखी हैं वो उनके शातिर और बेखौफ होने का प्रमाण हैं फुटेज में दिख रहा है कि गोली मारने के बाद तीनों आरोपी पार्क के बाहर खड़ी अपनी एक्टिवा उठाते हैं और तेजी से मेन रोड की ओर निकलते हैं। तीनों ने अपने चेहरे ढके हुए हैं। फुटेज की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक्टिवा पर सबसे आगे बैठा युवक वारदात को अंजाम देने के बाद हवा में हाथ छोड़कर विक्ट्री या खुशी का इजहार करता दिख रहा है।
वह पीछे मुड़कर अपने साथियों से कुछ बोलते हुए नजर आ रहा है जैसे उन्होंने कोई बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया हो। एडीसीपी जशनदीप सिंह गिल ने बताया कि पुलिस अब स्कूटी की नंबर प्लेट और सीसीटीवी रूट के जरिए हमलावरों का पीछा कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर लिया है।
उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस की शुरुआती जांच में इस खूनी वारदात के पीछे पुरानी रंजिश और एक लड़की का मामला सामने आ रहा है। घटना के वक्त प्रदीप बिल्ला के साथ दो लड़कियां मौजूद थीं। पुलिस के अनुसार आरोपियों और प्रदीप के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था जिसने बुधवार दोपहर को हिंसक रूप ले लिया।