बठिंडाः थाना तलवंडी साबो की पुलिस ने कोहिनूर मैरिज पेलेस में चल रहे एक गैर-कानूनी कसीनो पर रेड की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपियों के कब्जे से सामान बरामद किया गया, जिसमें एक हुक्का, तंबाकू के डिब्बे, विभिन्न प्रकार के स्ट्राइकर, मंहगी शराब की बोतलें, सिगरेट के डिब्बे, मुद्रा गिनने वाली मशीन आदि शामिल हैं।
एसपीडी जसमीत सिंह का कहना है कि अन्य व्यक्तियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यमुना और लक्ष्मण के रूप में हुई है। यहां पर काफी समय कसीनो चलाया जा रहा था। पैलेस के मालिक सहित रवि नामक व्यक्ति पर पर्चा दर्ज किया गया गया। जांच में सामने आया है कि रवि इस सारे कसीनों को चलाता था। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।