लुधियानाः जगराओं में हलवारा के पक्खोवाल में स्थित प्राइवेट स्कूल में महिला टीचर के साथ मारपीट का मामला गरमा गया है। दरअसल, एक सप्ताह पहले हुए विवाद को लेकर टीचर ने आरोप लगाए कि प्रिंसीपल से वह बात करने के लिए गई थी, जहां उसका चुत्री से गला दबाने की कोशिश गई और बिना नोटिस दिए नौकरी के निकाला गया। इस मामले में एक सप्ताह बाद पुलिस ने टीचर की शिकायत पर स्कूल प्रधान, प्रिंसिपल और टीचर पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान प्रिंसिपल मनजीत कौर, प्रधान भूपिंदर सिंह और मैडम रूपिंदरजीत कौर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना सुधार के एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि पीड़ित सिमरनजीत कौर निवासी गांव टूसा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई थी कि वह पक्खोवाल में निजी स्कूल में बतौर टीचर काम कर रही थी। जहां उसने स्कूल में मार्च से लेकर सितंबर तक काम किया, लेकिन स्कूल प्रिंसिपल मनजीत कौर ने 22 सितंबर को उसे बिना किसी कारण के ही उसे नौकरी से निकाल दिया। जब उसने स्कूल प्रिंसिपल से उसे हटाने सबंधी कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप की हाथ पर टैटू बना हुआ है, जिसको लेकर बच्चों के परिजनों को एतराज है।
इसी कारण आप को स्कूल से हटाया जा रहा है, लेकिन जब उसने उन बच्चों के परिजनों से मिलाने को कहा जिन्होंने एतराज किया था तो प्रिंसिपल ने कहा कि जब स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग होगी या बच्चों के परिजन इकट्ठा होंगे तब उसे बुला लिया जाएगा। 24 दिसंबर को स्कूल में सुखमनी साहिब का पाठ होने के कारण सभी बच्चो के परिजन आए हुए थे। इस दौरान पीड़ित भी अपनी सहेली के साथ स्कूल आई। जब सुखमनी साहिब के पाठ की अरदास खत्म हुई तो इसी दौरान उसकी सहेली को किसी का फोन आ गया।
तो वह फोन सुनने बाहर चली गई, जब वह अपनी सहेली को देखने के लिए उठी तो इसी दौरान पीछे से मैडम रूपिंदरजीत कौर और पूर्व प्रिंसिपल इंदरपाल कौर और हरप्रीत कौर ने उसे चुन्नी से पकड़ लिया। उसे घसीट कर स्कूल के रिहायशी कमरे में लेकर उसे बंद करने के साथ-साथ उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने शोर मचाया तो उसकी सहेली आ गई, जिसने स्कूल चेयरमैन को फोन कर मौके पर बुलाया। उन्होंने मौके पर आकर उसे छुड़वाया। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार चल रहे है जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
