फतेहगढ़ साहिबः जिले में थाना पुलिस स्टेशन में बाप-बेटे के विरुद्ध पुलिस कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने तथा पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस कर्मचारी एक मामले में वारंट नोटिस लेने के लिए गांव तलानियां में शाम लाल और उसके पुत्र राजेश कुमार के घर गए थे। शाम लाल घर पर मिला और जब उसने वारंट नोटिस लेना शुरू किया तो वह हंगामा करने लगा।
इस दौरान, उसका पुत्र राजेश, जो दूसरे कमरे में था, आ गया और पुलिस कर्मी से झगड़ा करने लगा। जब पुलिस कर्मी ने समझाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस कर्मी को गालियां देना शुरू कर दीं। इस बारे में उसने फतेहगढ़ साहिब पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर थाना इंचार्ज इंदरजीत सिंह भी पहुंच गए।
इस दौरान कांस्टेबल संदीप सिंह और मनदीप सिंह से झड़प हो गई और उनकी वर्दियां भी फाड़ दी गईं। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शाम लाल को काबू किया और उसे कार में बैठाया, इस दौरान राजेश कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शाम लाल को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है और राजेश की तलाश जारी है।