बठिंडाः वार्ड नंबर 23 से मौजूदा महिला पार्षद के पति के खिलाफ नाबालिग युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उक्त व्यक्ति शहरी कमेटी के कांग्रेसी नेता गुरप्रीत सिंह बंटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी कांग्रेसी नेता को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। डीएसपी सिटी वन संदीप भाटी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाबालिग युवती के परिजनों के बयानों पर यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित नाबालिग की मां द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेसी नेता और वार्ड नंबर 23 की महिला पार्षद के पति गुरप्रीत सिंह बंटी का उनके घर आना-जाना था। उसकी छोटी बेटी स्थानीय शहर के एक नामी कान्वेंट स्कूल में पढ़ती थी, उसकी दोस्ती एक लड़के से थी, जिसके बारे में आरोपी गुरप्रीत बंटी को पता चल गया था। मां के आरोपों के अनुसार तभी से आरोपी उसकी बेटी को घर पर उसकी दोस्ती के बारे में बताने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। इस दौरान उसने कथित तौर पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ संबंध बनाने शुरू कर दिए और उसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया।
अब उनकी बेटी चंडीगढ़ की एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है, लेकिन आरोपी बंटी फिर भी उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। वह उसकी बेटी को बार-बार फोन कर उसे मानसिक तौर पर परेशान कर रहा था। इसके चलते उसकी बेटी ने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। इससे गुस्सा होकर बंटी ने अपने मोबाइल में बनाया उसकी बेटी का अश्लील वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेज दिया। इसके बाद परिवार को पूरी कहानी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है, हालांकि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रही हैं।