होशियापुरः शहर के दीप नगर में मंगलवार देर शाम 5 वर्षीय बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी। गुनाह छिपाने के लिए आरोपी ने शव को श्मशानघाट में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोनू दीप नगर के रूप में हुई है। दरअसल, मंगलवार शाम हरवीर उर्फ बिल्ला घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान स्कूटर सवार व्यक्ति ने चॉकलेट का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया।
जिसके बाद बच्चे का कत्ल कर दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे अमृतपाल मैहरो वीडियो के जरिए पीड़ित परिवार के सामने आया। वीडियो कॉल के जरिए अमृतपाल मेहरो ने परिवार से बात कर दुख सांझा किया। इस दौरान बच्चे के पिता से आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में पूछा। जहां पिता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी का कोर्ट से 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। इस दौरान पिता ने बताया कि केस फास्ट ट्रैक पर चल रहा है।
वहीं अमृतपाल मेहरो ने बच्चे के पिता से कहा कि पुलिस आरोपी को कब और किस जेल में भेजेंगी इसके बारे में वह उसे सूचना दें। उन्होंने कहा कि कानून पर उन्हें भी विश्वास है। लेकिन अगर वह चाहता है कि जैसे उसने बेटे को मारा, ऐसे ही वह भी मरे, तो वह उन्हें उसके बारे में सूचना दें दें। वहीं बच्ची ने भी अमृतपाल मेहरों से बात की और कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए। जिसके बाद अमृतपाल मेहरों ने कहा कि पहले परिवार कानून पर भरोसा रखे, अगर परिवार को इंसाफ नहीं मिलता तो वह खुद अपना तरीका आरोपी के खिलाफ अजमाएंगे।