अमृतसरः कुछ दिन पहले सचखंड श्री दरबार साहिब के बाहर एक महिला अपने 7 साल के बच्चे को छोड़कर चली गई थी। उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते बच्चे की मां को मोगा से ढूंढ निकाला और श्री दरबार साहिब लेकर आई। मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद गलियारा चौकी पुलिस और SGPC ने बच्चे को पहले पिंगलवाड़े भेजा। पूरी जांच के बाद पुलिस बच्चे की मां को ढूंढा गया।
मीडिया के सामने महिला ने बताया कि वह डिप्रेशन में थी और तीसरे विवाह के बाद ससुराल वाले उसके बच्चे को स्वीकार नहीं कर रहे थे। इसलिए उसने SGPC पर भरोसा करते हुए बच्चे को यहां छोड़ दिया। अब परिवार को अपनी गलती का एहसास हो गया है और महिला ने SGPC और गलियारा चौकी पुलिस से माफी मांगी है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।