अमृतसरः जंडियाला गुरु के गांव तारागढ़ की विवाहित एनआरआई मनप्रीत कौर के पति हरजीत सिंह को ज़ायदाद के झगड़े के सिलसिले में सड़क हादसा करवा कर मारने के कथित आरोपों के तहत मृतक के भाई सुखराज सिंह, मां मनजीत कौर और भतीजे सहिलप्रीत सिंह के खिलाफ थाना जंडियाला गुरु में मामला दर्ज कराया गया है। मनप्रीत कौर, पुत्री कुलबीर सिंह निवासी गांव ढोलेवाल तहसील जिला फिरोजपुर के बयानों पर थाना जंडियाला गुरु में दर्ज मुकदमे के अनुसार मनप्रीत कौर का विवाह 15 साल पहले हरजीत सिंह निवासी तारागढ़ के निकट जंडियाला गुरु, जिला अमृतसर से हुआ था और वे लंदन, इंग्लैंड में अपने बच्चों सहित रह रही थीं।
उनके पति की जमीन-जायदाद और मकान का पारिवारिक विवाद गांव तारागढ़ में चल रहा था। दर्ज केस के अनुसार हरजीत सिंह इंग्लैंड से अपनी जायदाद के मसले को लेकर गांव तारागढ़ आया हुआ था और उसकी जायदाद का ठोस हिस्सा मृतक के पिता अमरीक सिंह ने उसके नाम कर दिया था। मृतक हरजीत सिंह इंग्लैंड जाने से पहले अपनी पत्नी को वीडियो रिकॉर्डिंग भेज कर कह गया था कि वह गांव तारागढ़ जा रहा है और अगर उसे कोई जान का नुकसान हुआ तो वहां रहने वाला परिवार व रिश्तेदार जिम्मेदार होंगे।
हरजीत सिंह ने पीछे पड़ी जायदाद में हिस्सा लेने के लिए समर्थक लोग इकट्ठे किए तो उस समय उसके बड़े भाई सुखराज सिंह ने बाहरी लोगों को बुलाकर हरजीत सिंह पर हमला किया, जिसकी शिकायत भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीती 12 दिसंबर की रात जब हरजीत सिंह स्कूटर पर गांव मल्लियाँ के ढाबे पर रोटी खाने गए तो उन्हें मारने की नीयत से बिना हॉर्न दिए लापरवाही से तेज रफ्तार गाड़ी लेकर टक्कर मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
