लुधियाना: बस स्टैंड नजदीक पुल पर आज सुबह 3 बजे कार्बन डाई ऑक्साईड गैस (CO2) से भरा टैंकर अचानक पलट गया। टैंकर किन हालातों में पलटा यह अभी जांच का विषय है।
टैंकर में सवार ड्राइवर की भी अभी पहचान नहीं पो पाई। टैंकर गिरने के कारण अचानक से गैस रिसाव होने लगा। बस स्टैंड नजदीक काफी इलाके को पुलिस ने अभी बंद किया हुआ है। घटना स्थल पर इलाका पुलिस भी पहुंची।
