बठिंडा: जिले के बहिमन पुल के नजदीक दर्दनाक हादसे होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बहिमन पुल के पास नहर में कार गिर गई। घटना के दौरान कार में परिवार मौजूद था। वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए भागे। दूसरी ओर घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस और एनजीओ को दी गई। मौके पर पहुंची एनजीओं की टीम की मदद से नहर में गिरी कार से परिवार के लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कार सवार यात्री घटना में बाल-बाल बच गए। हालांकि नहर में कार गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा क्रेन को बुलाकर कार को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के दौरान कार में छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोटें आने के कारण उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।