मोगाः पंजाब में हो रही मूसलाधार बारिश से जहां किसानों को राहत मिली है, वहीं आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते गांव बुघीपुरा से निकलती ड्रेन ओवरफ्लो होने से जिला फिरोजपुर के हल्का जीरा के 2 अनजान व्यक्ति इस ओर आ गए। जहां ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण उन्हें अंदाजा नहीं हुआ और उनकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई।
संबंधित पुलिस थाना मैहना व गांव वासियों के सहयोग से कार व एक व्यक्ति को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि दूसरा व्यक्ति लापता है, जिसकी की तलाश अभी जारी है। मीडिया से बातचीत करते हुए कार में सवार व्यक्ति बीरा नामक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने मालिक करण बावा के साथ लुधियाना की ओर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।
दूसरी ओर गांव के सरपंच मनजीत सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ड्रेन में पानी ओवरफ्लो होने के कारण कार चालक को नहीं पता चला पाया। जिसके चलते उनकी कार पानी में बह गई। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को गांव वासियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे की तलाश जारी है। इधर संबंधित थाना मैहना के प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे व्यक्ति की तलाश फिलहाल जारी है, उसे भी जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की तालाश के लिए रेस्क्यू जारी है।