फिरोजपुरः फिरोजपुर कैंट में ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में कार सवार 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी अनुसार दोनों कार सवार नौजवान आर्मी के जवान बताए जा रहे है। जिन्हें फिरोजपुर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी अनुसार कार ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे कार के एयरबैग तक खुल गए। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हादसे के दौरान दोनों कार सवार नौजवान बुरी तरह कार में ही फंस गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
दूसरी तरफ सिविल अस्पताल फिरोजपुर के डॉ. रिषभ ने बाताया कि उनके अस्पताल में 2 लोग गंभीर हालत में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर कैंट पुल के पास इनकी कार का एक्सिडेंट हुआ था। फर्स्ट एड देने के बाद दोनों को फरीदकोट के लिए रेफर कर दिया है। एक की हालत गंभीर है। जख्मियों में से एक की पहचान हो चुकी है जिनका नाम दविंदर यादव है। दूसरी की पहचान की जा रही है।