लुधियानाः खुड्डा मोहल्ले में सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां तेज रफ्तार कार पलट गई। हैरानी की बात यह है कि वरना कार को 14 वर्षीय बच्चा चला रही थी। दुकान में टक्कर होने के बाद कार पलट गई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे के दौरान 14 वर्षीय बच्चा के साथ अन्य बच्चा मौजूद था। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सुरजीत सिंह ने बताया कि खुड्डा मोहल्ले में काफी तेज रफ्तार से कार चालक ने दुकान के बाहर बने थड़े में टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण चालक से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और कार ने पलटी खाई। उन्होंने कहा कि हादसा हुआ तो आस-पास के दुकानदार बाहर आ गए और तुरंत कार को लोगों की मदद से सीधा किया। सुरजीत ने बताया कि जब कार को सीधा करके चालक को बाहर निकालने लगे तो देखा कि कार को 14 वर्षीय बच्ची चला रही थी।
सुरजीत ने बताया कि हादसे के बाद कार में से धुंआ निकलने लगा था, गनीमत यह रही कि कार को आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुरजीत ने कहा कि घटना के दौरान उक्त जगह से 2 मिनट पहले व्यक्ति उठकर गया था, नहीं तो उसे गंभीर चोटे लग सकती थी। सुरजीत ने बताया कि कार चालक बच्चे की उंगलियों में हल्की चोटे आई है।
वहीं कपड़ा व्यापारी परमजीत सिंह ने बताया कि वह दुकान पर मौजूद नहीं था। घटना के दौरान उसके पिता दुकान पर मौजूद थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार आई और पलटी खाकर दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान का काफी नुकसान हो गया। परमजीत ने बताया कि गाड़ी को 14 वर्षीय बच्चा चला रहा था। गाड़ी को डिग्गी के रास्ते से बाहर निकाला गया। दुकानदार ने कहा कि हादसे में उसकी दुकान के शीशे टूट गए है। उन्होंने अपील की हैकि उनके दुकान की भरपाई करवाई जाए। परमजीत सिंह ने बताया कि हादसे में दोनों बच्चे ठीक है। घटना की सूचना मिलते बच्चे के माता-पिता मौके पर पहुंच गए है।
