फिरोजपुरः फिरोजपुर फाजिल्का मुख्य मार्ग पर पड़ते खाई टी प्वाइंट पर कार और पंजाब रोडवेज की बस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादस में कार पलट गई। इस घटना के दौरान दोनों वाहन चालकों को मामूली चोटें लगी हैं। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज फिरोजपुर की बस फिरोजपुर से फाजिल्का की तरफ जा रही थी, उसी समय एक वैनयू कार मदमोट से जालालाबाद साइड को जाने के लिए सड़क पर चढ़ रही थी कि पीछे से आ रही बस के साथ कार की टक्कर हो गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस और एम्बुलेंस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। मौके पर 2 एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए सुखदेव सिंह ने बताया कि कार चालक शादी से फिरोजपुर से आ रहे थे और ममदोट जाने के लिए गाड़ी धीरे करके मोड़ने लगा, तभी तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में परिवार के 4 से 5 लोगों को चोटे आई है, वहीं घटना में गाड़ी डैमेज हो गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि टी प्वाइंट पर यह हादसा हुआ है। जहां पीछे से आई बस ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना में बस में सवार सवारियों को चोटे आई है। घटना में ड्राइवर की टांग टूट गई है और उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। घायलों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।