अमृतसरः श्री हेमकुंट साहिब के दर्शनों के लिए जा रहे नौजवानों की एक कार हादसा ग्रस्त हो गई है। हादसे में 2 नौजवानों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक मृतक की पहचान अमृतसर के शहीद ऊधम सिंह नगर और दूसरा फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार 8 नौजावन जो कार से श्री हेमकुंट साहिब के लिए जा रहे थे। सभी अमृतसर से इक्ट्ठे रवाना हुए थे।
कुछ ही दूरी पर जालंधर के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 2 नौजवानों की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार नौजवानों की कार रास्ते में पंक्चर हो गई थी। गाड़ी साइड पर लगाकर स्टपनी को बदला जा रहा था कि अचानक पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दो नौजवानों की मौत हो गई है। वहीं बाकी घायल बताए जा रहे है। मृतकों की पहचान अमृतसर के दामन और फतेहगढ़ साहिब के नरिंदर सिंह के रूप में हुई है।