लुधियानाः खन्ना के दोराहा में अजनौद पुल के पास आज बेकाबू होकर स्विफ्ट कार नहर में गिर गई। इस घटना में कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कार ड्राइवर 32 वर्षीय परमजीत सिंह के रूप में हुई है। परमजीत गांव घुलाल, समराला के रहने वाला था। सुबह के समय परमजीत लुधियाना से समराला जा रहा था। तेज बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी। अजनौद नहर के पुल के पास कार का संतुलन बिगड़ गया।
कार रेलिंग तोड़कर नहर में जा गिरी। लगातार बारिश के कारण राहत कार्य में परेशानी आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद क्रेन की मदद से कार को नहर से निकाला गया। लेकिन ड्राइवर को बचाया नहीं जा सका। जांच अधिकारी एएसआई लखविंदर सिंह के अनुसार प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।