फाजिल्काः कार और बाइक में भीषण टक्कर का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों के परिवार के मुताबिक कार ड्राइव मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस सूचना देते हुए इस मामले में इंसाफ की मांग की जा रही है।
जानकारी देते सुभाष कुमार ने बताया कि उनका लड़के अपने साथियों सहित बाइक पर सवार होकर समान लेने के लिए अबोहर जा रहे थे। तभी कुछ समय बाद उन्हें फोन आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर मौजूद पारिवारिक सदस्य कृष्ण कुमार ने बताया कि कार ड्राइवर ने 2 बार बाइक को टक्कर मारी है, जिस वजह से बाइक सवार तीनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल तीनों का इलाज जारी है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।