लुधियानाः जगराओं में चौकीमान के पास सिधवां कलां गांव के नजदीक बीती देर एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार ने ट्रक को ओवरटेक करते वक्त संतुलन खो दिया जिससे कार ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने कार से युवक को बाहर निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके पास से मिले मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजों से उसकी पहचान की गई। जिसके बाद उसके परिजनों को संपर्क किया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, जगराओं के गीता कॉलोनी निवासी पाली (24) शेयर मार्किट में ट्रेडिंग का काम करता था। वह गुरुवार को किसी काम से लुधियाना गया था। रात को जब वह अपनी आई-20 कार में लुधियाना से जगराओं लौट रहा था तो चौकीमान के पास सिधवां कलां गांव के नजदीक आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उसकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल पाली को लोगों ने तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।