बठिंडाः संतुलन बिगड़ने से एक आल्टो कार गांव कोठे अमरपुरा के पास कार नहर में जा गिरी। जिसके पास आसपास इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नहर में छलांग लगा कार चालक और महिला को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं सारा एनजीओ के वर्करों और लोगों ने मिलकर रस्सी की मदद से कार को बाहर निकाला। कार सवार लोगों की पहचान बीबी वाला गांव के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों ठीक है किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
