मोगाः जिले के कस्बा बाघापुराना में बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में चालक से कार बेकाबू हो गई। जिसके बाद नहर के पास कार खड्ड में गिर गई। इस घटना को लेकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नशे में धुत्त बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में कार गांव गिल की नहर के पास खड्ड में गिर गई।
घटना के दौरान कार में मां-बेटा मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार मां–बेटा जगराओं से नथुवाला जा रहे थे। रास्ते में गांव गिल के पास अचानक 2 नौजवान मोटरसाइकिल पर सामने आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ने नशा किया हुआ था और लापरवाही से बाइक चला रहे थे।
कार सवार ने बाइक सवारों को बचाने की कोशिश की, जिसके चलते उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह खड्ड में जा गिरी। गनीमत यह रही कि घटना में मां–बेटा सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद सड़क सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से कार को खड्ड से बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि अगर खड्ड में पेड़ न होते तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।