लुधियानाः सतलुज पर बने लाडोवाल टोल प्लाजा पर उस समय हंगामा देखने को मिला, जब एक खिलाड़ी के पक्ष से वीआईपी लाइन से निकलने के लिए टोल प्लाजा के कर्मचारी से जबरदस्ती करने लगा। दरअसल, खिलाड़ी लुधियाना से जालंधर की ओर जा रहा था, जब उसने वीआईपी लाइन से निकलने की कोशिश की। वहां खड़े टोल कर्मचारी ने उसे पहले रोका और प्यार से पूछा कि क्या उसके पास कोई पास या कोई भी वीआईपी कार्ड है, जिससे वह इस लाइन से निकल सके। जबकि खिलाड़ी पक्ष ने कोई भी आईडी कार्ड या पास नहीं दिखाया।
इसके बाद उसने कर्मचारी से पहले बहस शुरू कर दी और फिर उससे धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस घटना की सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि पगड़ीधारी कर्मचारी ने खिलाड़ी को पहले रोका। जिसके बाद उक्त कार चालक ने गाड़ी से बाहर आते हुए कर्मी से हाथापाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद एक और कार चालक बाहर आया और उससे हाथापाई करने लग गया। इस घटना में सिख व्यक्ति की पगड़ी उतर गई।
जिसके बाद घटना स्थल पर काफी हंगामा होना शुरू हो गया। वहीं इस घटना को लेकर टोल मैनेजर नीतिन का कहना है कि वीआईपी लेन में उनके कर्मी मौजूद थे। जहां गाड़ी चालक से कर्मियों ने वीआईपी कार्ड दिखाने के लिए कहा, लेकिन उन्होेंने कुछ नहीं दिखाया। इस दौरान कार चालकों ने कर्मियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना को लेकर उन्होंने और कर्मियो ने पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।