कपूरथलाः पंजाब में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए है। वहीं युवकों द्वारा लगातार सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर राहत कार्य किए जा रहे है। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांधों की मजबूती के लिए मिट्टी की ट्रालियां भरकर लेकर जाने के लिए ट्रालियों की लाइन में युवक लग रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार आई।
जिसे ट्राली चालक ने कार को धीरे चलाने के लिए कहा, लेकिन गुस्से में आकर कार सवार ने युवक पर गोली चला दीं। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गांव के लोगों ने सरकारी अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया।घायल युवक की पहचान जगजीत सिंह जग्गा पुत्र नथा सिंह निवासी फतूढ़ींगा के रूप में हुई है। पीड़ित बताया कि तेज रफ्तार कार को धीरे चलाने के लिए कहा था, तो कार सवार कुछ दूर जाकर गाड़ी रोक दी और गाड़ी से उतरते ही अपनी पिस्तौल से 3 फायर कर दिए।
इस घटना में 2 गोलियां ट्राली में लगी और एक उसके पैर पर लगी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हरगुरदेव सिंह, थाना फतूढ़ींगा प्रमुख जसबीर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायल युवक का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।