अमृतसरः थाना बी डिवीजन के अधीन आते राम तलाई मंदिर के पास एलिवेटेड रोड पर बाइक और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रॉन्ग साइड से आए बाइक सवारों की कार से टक्कर हो गई। इस घटना के दौरान कार चालक ने बाइक को 50 मीटर तक घसीटा, जिसके चलते तीनों दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, एयर बैग खुलने से कार चालक बाल-बाल बच गया। चालक घटनास्थल पर कार छोड़कर भाग गया। तीनों युवक हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं।
मृतकों की पहचान अभिषेक शर्मा (28) निवासी गांव गुरचल (नूरपुर) जिला कांगड़ा, विवेक शर्मा (29) निवासी गांव लखनत (नूरपुर) और विशेष शर्मा (24) निवासी गांव बधवाल (नादौन) जिला हमीरपुर है। अभिषेक और विशेष ड्रीम सिटी मानांवाला स्थित एक वलब में काम करते थे, जबकि विवेक सप्ताह पहले ही काम पर आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार टैक्सेशन विभाग के किसी अधिकारी की है। उसका ड्राइवर पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल है। मृतकों के परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के हमीरपुर जिले के गांव बड़वाल निवासी विशेष शर्मा, नूरपुर के गांव गुरचल निवासी अभिषेक शर्मा और गांव लखनत निवासी विवेक शर्मा अमृतसर के सौ फुटी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करते थे।
विवेक को कुछ दिन पहले ही विशेष व अभिषेक ने अमृतसर में रेस्टोरेंट में नौकरी दिलवाने के लिए बुलाया था। तीनों रोजाना शाम को रेस्टोरेंट में नौकरी करते और देर रात 2 बजे काम खत्म करने के बाद दोबुर्जी स्थित अपने किराये पर लिए गए कमरे में चले जाते थे। देर रात को तीनों काम निपटाने के बाद अपनी बाइक पर दोबुर्जी इलाके के लिए निकले थे। उनकी बाइक रामतलाई चौक से एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड में आ रही थी। पुल के ऊपर पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान तीनों दूर जाकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।