भुल्लथः कपूरथला से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव चौक बजाज भट्टा के पास भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां भटनुरा कलां रोड पर सुबह 4 बजे एक दूध की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में गाड़ी के शीशे टूट गए और गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान जगदीप सिंह और हरदीप सिंह के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।