मोगाः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। जिले में माननीय DGP पंजाब के निर्देशों पर SSP मोगा अजय गांधी और DSP निहाल सिंह वाला अनवर अली की अगुवाई में जिलेभर में अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न अभियानों के जरिये पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इन अभियानों को तब बड़ी सफलता हासिल हुई जब थाना बधनी कलां पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की।
जानकारी देते लोपो चौकी इंचार्ज ASI जसवंत सिंह ने बताया कि वह थाना बधनी कलां पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मल्लेआणा चौक पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर PB 23 G 6387) को रोका। इस दौरान पुलिस टीम ने कार की चैकिंग की तो उसमें से 15 पेटी देसी शराब (कुल 180 बोतलें) और 5 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 60 बोतलें), यानी कुल 20 पेटियां बरामद की गईं।
पुलिस ने मौके से आरोपी प्रितपाल सिंह उर्फ लाडी, निवासी अखाड़ा, जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।