पठानकोटः गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां जिला पठानकोट के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और बीएसएफ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रही है, वहीं अगर बात करें पठानकोट कैंट स्टेशन की तो यहां भी सुरक्षा राम भरोसे नजर आ रही है। क्योंकि सुरक्षा के साथ कैंट स्टेशन के गेट बनें मोर्चे खाली थे। सुरक्षा को देखते हुए जो मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे, वहां पर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं था, लेकिन जब हमारी टीम ने वहां जाकर सुरक्षा की जांच की तो 3 कर्मचारी पहुंचे जिनके द्वारा यात्रियों के सामान की जांच की गई।
इस संबंध में जब यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि कैंट स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है, न ही बाहर से आने वाले यात्रियों की कोई चेकिंग हो रही है और न ही किसी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन दूसरी ओर जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो वे खुद ही सफाई देते हुए नजर आए।