फरीदकोटः नहर पर बन रहे नए पुल पर आज सुबह करीब 4 बजे एक कैंटर पलटकर हादसाग्रस्त हो गया। गणीमत यह रही कि कैंटर नहर की पटरी में फंस गया, नहीं तो नहर में गिरने से जानी नुक्सान हो सकता था। हादसे के बाद कैंटर चालक अंदर ही फंसा रहा जिसके बाद निर्माणाधीन पुल पर काम कर रही लेबर और मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जेसीबी और लोहे के सरियों की मदद से कैंटर का दरवाजा तोड़ा और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। जेसीबी चालक ने बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए कैंटर को नहर में गिरने से बचा लिया।
उल्लेखनीय है कि शहर के 2 प्रवेश द्वारों पर एक साथ नए पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी ओर नहरों में कंक्रीट भरने का काम जारी रहने से यातायात की भारी समस्या हो रही है। आधे-अधूरे बने इस पुल को यातायात के लिए खोल दिया गया था, लेकिन कल हुई बारिश के कारण इस पुल से गुजरना मुश्किल हो गया है।
हालांकि हादसे के लिए चालक को नींद आने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन खराब सड़क भी हादसों की वजह बन रही है। इस मौके पर जिला ट्रैफिक इंचार्ज वकील सिंह ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए अस्थायी तौर पर खोला गया था, लेकिन देर सुबह भारी वाहन भी यहां से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी खराब हालत के कारण हम फिलहाल इस सड़क को बंद करने जा रहे हैं, ताकि हादसे न हों।