मोगा: जिले के एक कारोबारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान जगजीत सिंह 58साल वासी ग्रीन फील्ड कालोनी मोगा के तौर पर हुई है।
जानकारी अनुसार मृतक ने गोली लाइसेंसी रिवाल्वर से चलाई थी। जब यह घटना हुई तो वह घर पर अकेला था और उसकी पत्नी श्री हरमंदिर साहिब मे माथा टेकने गई थी। मृतक के दो बच्चे हैं, जो विदेश मे रहते है।
मौके पर पहुंचे मेयर बलजीत सिंह चानी और पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर समाज सेवा सोसाइटी की मदद से पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। परिवारिक मेंबरों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जायेगी।