लुधियानाः पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रात में डिनर के बाद अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें उपचार के लिए मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री की तबीयत को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में निगरानी में रखा है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। आवश्यक मेडिकल जांच की जा रही हैं ताकि सांस लेने में तकलीफ के कारणों का पता लगाया जा सके। हालांकि इस बारे में अभी तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
