चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा कल बड़े स्तर पर 222 तहसीलदारो और नायाब तहसीलदारो के तबादले किये थे। जिसके बावजूद कुछ अधिकारी ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे है। जिस पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने तहसीलदारो और नायाब तहसीलदारो को सख्त निर्देश देते कहा कि अगर वह कल तक अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेंगे, तो सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मंत्री मुंडिया ने कहा कि वह कल खुद उच्चधिकारियो के साथ तहसील परिसरों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही जिले के डिप्टी कमिशनर भी यह सुनिश्चित करेंगे कि तहसीलदार और नायाब तहसीलदार अपनी ड्यूटी पर तैनात है या नहीं। कल जो भी अधिकारी अपने पद पर तैनात नहीं पाये जायेगे उनके खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी जायेगी। पंजाब सरकार लोगो के हित के लिए कार्य कर रही है।