अमृतसरः लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। वहीं नदियों में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रावी नदी में लगातार बढ़ता पानी इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर रहा है। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला हलके में रावी नदी का दौरा करने पहुंचे और मीडिया से बातचीत करते उन्होंने कहा कि काबालपुर के पास स्थित बीएसएफ की चौकियों पर खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल नदी में पानी बढ़ने से बीएसएफ की कई चौकियां बह गई थीं। इस बार भी पानी का स्तर रातोंरात बढ़ जाने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने स्थिति का जायजा लेते कहा कि पानी इस समय बीएसएफ की चौकियों के बिलकुल करीब पहुंच चुका है। पिछले हफ्ते पानी काफी पीछे था लेकिन अब नदी पूरी तरह से उफान पर है। खतरा जरूर है, लेकिन घबराने की बात नहीं है। प्रकृति के अपने नियम होते हैं, जो कभी-कभी अचानक नुकसान पहुंचा देते हैं।
धालीवाल ने कहा कि इस समय रावी में लगभग 2 लाख 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जो रंजीत सिंह डैम से भी अतिरिक्त पानी है। जिसके कारण नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। डैम का पानी एक मीटर तक घटा है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक हैं। सरकार की ओर से पक्के प्रबंध किए गए हैं और प्रशासन सतर्कता से निगरानी कर रहा है। धालीवाल ने लोगों से अपील की कि वह नदी के पास जाने से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। प्रशासन ने भी चेतावनी जारी करते इलाके के लोगों को सुरक्षा क्षेत्र में रहने के लिए कहा है।