मोहालीः स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जिला प्रबंधक परिसर में स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉ. बलबीर सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 15 जनवरी को लॉन्च की जानी थी, लेकिन मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान को जो अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे में अब इस योजना को 21 जनवरी तक मुल्तवी किया गया है।
अब यह योजना पटियाला से 22 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह 7 जिलों में लॉन्च होगी। इस संबंधी जानकारी साझा करते हुए डॉ. बलबीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री पंजाब ने बताया कि लगभग 650 निजी और सरकारी अस्पताल इस योजना के तहत इम्पेनल किए गए हैं। निजी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ टाइअप किया गया है ताकि फंड की किसी तरह की दिक्कत परेशान न हो सके।