मोहालीः सीपी-67 मॉल से पीजी जाने के लिए लड़की ने ऑनलाइन बाइक कैब बुक की, लेकिन कैब चालक कार लेकर पहुंच गया। लड़की ने आरोप लगाए कि कैब चालक ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत सोहाना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर कैब चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भगवान दास निवासी गांव नूरपुरबेदी (रोपड़) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोहाली सेक्टर-94 स्थित पीजी हाउस में रहने वाली एक लड़की ने बताया कि देर रात करीब 10:21 बजे उसने सीपी-67 मॉल से पीजी जाने के लिए बाइक बुक की थी।
कुछ समय बाद उसके पास एक कैब चालक आया, जो कार लेकर आया था। वह बार-बार उसके ऊपर आने की कोशिश कर रहा था, जिस पर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और कैब चालक ने चाबी उसकी गर्दन पर रख दी और कहा कि शोर मचाया तो जान से मार दूंगा। इतने में किसी तरह उसने कैब चालक को पैर से धक्का दिया और फिर कार का दरवाजा खोलकर बाहर की तरफ छलांग लगा दी, लेकिन कैब चालक ने उसके हाथ से उसका आईफोन 15 छीन लिया और तुरंत मौके से फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने बड़ी मुश्किल से किसी तरह से अपने आपको छुड़वा कर कार से नीचे छलांग लगाई और बाहर आकर वह जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी।
जब उसने कार के आगे जाकर कार का नंबर पढ़ने की कोशिश की तो कैब चालक तेजी से उसके ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह तुरंत साइड पर हो गई। बाद में वह वहां से भागती हुई अपने पोजी की तरफ जाने लगी। इस दौरान वह चिल्ला रही थी तो वहां पर सोसायटी का गार्ड उसके पास आया तो वह वहां पर रुकी और सारी बात उसे बताई। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम जब उसने कहा कि उसने तो बाइक बुक की थी, तो कैब चालक बोला कि वह बाइक और कैब दोनों चलाता है। आपको कार में सेफ तरीके से छोड़ दूंगा। इतने में लड़की कैब में बैठ गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि कैब चालक ने उसके पीजी के पास पहुंचकर कार रोक दी और अचानक से फ्रंट सीट से छलांग लगाकर बैंक सीट पर आ गया और उसके दोनों हाथ पकड़ लिए।
शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि पहले कैब चालक उसे अलग रूट से ले जा रहा था। वह रास्ता बिलकुल सुनसान था और अंधेरा था। इस पर उसने कैब चालक को कहा कि वह उसे एप में दिखाने वाले रूट से ही लेकर जाए इस पर कैब चालक ने कहा कि यहां से शॉट कट पड़ेगा। लेकिन वह नहीं मानी और मैप से चलने को कहा। उसका पीजी पास आया तो उसने दो गली पहले ही कैब रोक दी और कहा कि आप लंबे रास्ते से लेकर जा हो। इस पर उसने कहा कि यह ही रास्ता सही है अगर आपने नहीं जाना तो वहीं पर उसे छोड़ दो। लेकिन कैब चालक बहस करने लगा और अचानक आगे से पीछे की सीट पर छलांग लगाकर आ गया और उसके हाथ पकड़ लिए।
शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि यदि वह इस घटना को समय पर न भांपती तो कुछ भी हो सकता था। लेकिन खुद को बचाने के लिए मैंने हिम्मत कर गाड़ी से छलाग लगा दी और तुरंत अपने पीजी की तरफ भाग गई। इस दौरान उसने कार का नंबर नोट करना चाहा तो आरोपी ने उसके ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया, पर बच गई। डीएसपी हरसिमन बल ने बताया कि शिकायत मिलते ही कैब चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। बाद में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने लड़की का आईफोन भी बरामद हो गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उसका कोई पुराना भी क्रिमिनल बैकग्राउंड है या नहीं, जिसकी जांच की जा रही है।