लुधियाना: शहर में शातिर ठगों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। गांधी नगर इलाके में पठानकोट से आए एक कारोबारी को ऑटो गैंग ने निशाना बना लिया। आरोप है कि ऑटो चालक और उसके साथियों ने कारोबारी को अपने ऑटो में बैठाया और मौका पाकर उसके 99,500 रुपये नकद उड़ा लिए। पीड़ित कारोबारी लुधियाना में सर्दियों का सामान खरीदने आया था।
उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी लंबे समय से बीमार है और उसके इलाज पर लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं। बड़ी मुश्किल से उसने कारोबार के लिए पैसे जुटाए थे, लेकिन शातिरों ने उसकी मेहनत की रकम चुरा ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।