मोगाः पंजाब भर में पनबस और पीआरटीसी ट्रांसपोर्ट के आऊटसोर्स कर्मचारियों ने मांगों को लेकर गेट रैली की। इस दौरान 9, 10, 11 जुलाई को बसों का पहिया जाम करके हड़ताल की चेतावनी दी है। 11 जुलाई को पंजाब सीएम की कोठी का घेराव किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को देश भर में ट्रांसपोर्ट कर्मचारी हड़ताल करेंगे। केंद्र सरकार की ओर ट्रांसपोर्टर पर अपना कानून सख्त कर दिया है। ट्रांसपोर्ट विभाग नया कानून लेकर आ रहा है ओर इसका सख्त विरोध किया जा रहा है। आधार कार्ड पर पंजाब में मुफ्त यात्रा करने वाली महिलाओं को तीन दिन अपनी यात्रा को स्थगित करना पड़ेगा।
वहीं पनबस कर्मचारियों ने बताया पंजाब सरकार ने हमारी मांगों को लेकर कई बार भरोसा दिया, लेकिन कोई भी मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर 10, 11 को पंजाब में बसों का चक्का जाम करेंगे। 9 जुलाई को पूरे देश में ट्रांसपोर्ट बंद रहेगी।