लुधियानाः पंजाब रोडवेज और पनबस कर्मियों द्वारा आज शेरपुर चौक नई दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया। ऐसे में कर्मियों द्वारा बसों को सड़कों पर खड़ा करके जाम कर दिया है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों द्वारा हाईवे के दोनों रोड़ जाम करके प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।
2 किलोमीटर से अधिक जाम लग गया है। वहीं लंबी वाहनों की कतारों में एबुलेंस भी फंसी हुई है। एबुलेंस में मरीज मौजूद है। पुलिस द्वारा रोड़ को डायवर्ट किया जा रहा है। दूसरी ओर जाम में फंसी एबुलेंस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हरमीत सिंह ने बताया कि बड़े भाई की डायलसिस करवाने के लिए उसे सीएमसी अस्पताल लेकर जाना था। उसकी एक बजे का डॉक्टरों से समय मिला हुआ था। ऐसे में अगर समय पर उनकी डायलसिस नहीं होती तो उन्हें काफी परेशानी हो सकती है। व्यक्ति ने प्रशासन से अपील की है कि अगर बस कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करना है तो किसी ओर जगह पर कर सकते है।
उन्होंने कहा कि वह जसविंदर नामक मरीज को लेकर जा रहे है, लेकिन बस कर्मियों द्वारा हाईवे पर किए जा रहे प्रदर्शन के कारण उन्हेें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यक्ति ने कहा कि इस रोड़ के अलावा उसके बाद दूसरे रास्ते का विकल्प भी नहीं है। वहीं अंबाला से भैय्या दूज पर लुधियाना आई बबली ने बताया कि वह भाई के पास जा रही है। लेकिन हाईवे पर जाम लगने से वह पिछले एक घंटे से फंसी हुई है। महिला ने कहा कि उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस कर्मियों द्वारा जाम को खुलवाया भी नहीं जा रहा। इसी तरह अन्य राहगीरों को भी हाईवे पर बस कर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में जाम लगने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।