लुधियाना: पंजाब रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) और पनबस के कर्मचारियों ने 23 अक्तूबर को पूरे पंजाब में हड़ताल का ऐलान किया गया था। वहीं शेरपुर चौक नई दिल्ली नेशनल हाईवे को कर्मियों द्वारा जाम कर दिया गया है। ऐसे में बसों को सड़कों पर खड़ा करके जाम कर दिया है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

कर्मियों द्वारा आज 12 बजे से जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और संगरूर में विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है जोकि दोपहर 2 बजे तक जारी रहेंगा। वहीं हाईवे के दोनों रोड़ जाम करके प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। 2 किलोमीटर से अधिक जाम लग गया है। वहीं लंबी वाहनों की कतारों में एबुलेंस भी फंसी हुई है। एबुलेंस में मरीज मौजूद है। पुलिस द्वारा रोड़ को डायवर्ट किया जा रहा है। दूसरी ओर जाम में फंसी एबुलेंस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।