3 हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
अमृतसरः जिले के बस स्टैंड में दिनदिहाड़े गोलियां चलने से लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। बस स्टैंड पर अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मक्खन सिंह के रूप में हुई है। मृतक मक्खन सिंह काहलो बस सर्विस में कंडक्टर के रूप में कार्यरत था। दिनदिहाड़े हुई इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
बस स्टैंड पर कंडक्टर का गो/लियां मार/कर क*त्ल, DCP का आया बयान, देखें वीडियो#PunjabNews #BusStandMurder #ConductorShotDead #DCPStatement #BreakingUpdate #ViralNews #CrimeAlert #TrendingNow pic.twitter.com/A8m914KKHf
— Encounter India (@Encounter_India) November 18, 2025
घटना को अंजाम 3 हमलावारों ने दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सबूत जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक नजदीकी स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिनके आधार पर तीनों हमलावरों की पहचान दिख रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन रवीन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मक्खन सिंह की डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं घटना को अंजाम देने वाले तीनों हमलावर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीसीपी ने कहा कि मृतक मक्खन सिंह के पारिवारिक सदस्यों के बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। उनके बयानों के आधार पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और हमलावरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।