मानसा: जिले के गांव कुलरिया में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां देर रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ व्यक्तियों ने व्यक्ति पर गोलियां चला दीं। इस घटना में रवि नामक हमलावारों द्वारा टांगे तोड़ दी गईं। घायल व्यक्ति को ईलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण उसे पठानकोट के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।
वहीं घटना को लेकर चौकी इंचार्ज कुलरिया अवतार सिंह का कहना है कि देर रात में लड़ाई की शिकायत मिली है। इस दौरान रवि नामक व्यक्ति की टांगे तोड़ने की बात कही जा रही है। इन दोनों पक्षों के बीच पुरानी दुश्मनी थी, जिसके कारण यह झगड़ा हुआ है। रवि बिजलीघर के पास काम कर रहा था और घायल होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल व्यक्ति के बयान दर्ज किए जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।