पटियाला: 15 अगस्त की रात शहर के 22 नंबर फ्लैट पर स्थित स्ट्रीट क्लब में सरेआम गोलियां चलने का मामला सामने आया है। क्लब में युवाओं की ओर से एक बाउंसर पर कई राउंड फायर किए गए। युवाओं ने चार गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली बाउंसर के कंधे पर और दूसरी पेट के पास लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए।
जख्मी बाउंसर के भाई ने बताया कि रात को उसके भाई का फोन आया था कि उसे गोली लगी है। वह राजिंदरा अस्पताल में दाखिल है। जिसके बाद तुरंत मैनें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को सूचित किया और अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि भाई क्लब में एंट्री डालने का काम करता है। रात को डीजे पर गाना बजाने को लेकर 4 युवाओं ने झगड़ा करना शुरू कर दिया था।
जब उन्हें मना किया तो युवाओं ने सरेआम फायरिंग कर डाली। जिसमें 2 गोलियां उनके भाई को लगी है। एक भाई के बाजू में लगी, दूसरी भाई के पेट को छूकर चली गई। तीसरी गोली पिस्तल में ही फट गई, जबकी चौथी गोली दीवार पर जाकर लगी। किसी तरह भाई ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। भाई का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना सिविल लाइल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्लब में हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें गोली चलाने वाला युवक और उसका साथी भी नजर आ रहे हैं।