पटियालाः जिले में पुलिस द्वारा गैंगस्टरों और बदमाशों के के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से गोलियां चलने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मुहिम तेज कर दी है। इसी के चलते आज पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह पर फायरिंग की।
वहीं गोली लगने से गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। गुरप्रीत सिंह गोल्डी ढिल्लों गैंग का सदस्य है। गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायिरंग की। इस गोलीबारी में गोली लगने से गुरप्रीत घायल हो गया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 6 पिस्तौल और 40 कारतूस बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर पर पहले से 5 से अधिक मामले दर्ज हैं।