कपूरथलाः जिले में आए दिन गोलियां चलने की घनटाएं सामने आ रही है। वहीं मोहल्ला परमजीत गंज में अज्ञात बदमाशों ने देर रात चावल व्यापारी के घर पर गोलियां चलाई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलियों के निशान घर के बाहर दिखाई दे रहेहै। सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने 5 राउंड फायर किए हैं।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला परमजीत गंज वासी चावलों के व्यापारी के घर के बाहर रात लगभग 11:45 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। इस दौरान एक गोली घर के मुख्य द्वार पर भी लगी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी सबडिवीजन और सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया।
आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हालांकि व्यापारी खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना होने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच के बाद असल कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।