अमृतसरः जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। कुछ लुटेरों ने शहर के हलका राजासांसी के गांव भीलोवाल पक्का बठिंडियां के डेरे पर लूट की नियत से हमला कर दिया। जब वह अपने प्रयास में नाकाम हो गए तो उन्होंने डेरे पर गोलियां चला दी जिस पर डेरे में रहने वाले 2 भाइयों ने अपनी लाइसेंसी पिस्तोल से जवाबी फायर किए जिसमें गोली लगने से एक लुटेरे की मौत हो गई। वारदात में डेरे में रहने वाला एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते, जुगराज सिंह ने बताया कि डेरे पर मैं और मेरा भाई जसपाल सिंह रहते हैं। रात 1 बजे के करीब 8-10 लुटेरे हमारे घर के स्टोर की दीवार को सेंध लगा रहे थे। उन्होंने हमारी लाइट भी बंद कर दी। हम दोनों भाई बाहर का गेट खोलकर देखने लगे तो सामने लुटेरों ने गोलियां चला दीं। मेरे भाई जसपाल सिंह को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मैंने अपने बचाव के लिए अपनी लाइसेंसी रायफल से फायर किए।
घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. राजासांसी धर्मिंदर कल्याण और थाना लोबोके के प्रभारी सतपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि गांव भीलोवाल पक्का बठिंडियान के डेरे पर बीती रात लुटेरों द्वारा गोलियों से सीधा हमला कर दिया गया, जिसमें डेरे पर रहने वाले जसपाल सिंह घायल हो गए और एक लुटेरे की गोली लगने से मौत हो गई।