अमृतसर: पंजाब पुलिस गैंगस्टरों पर लगातार नकेल कसने का प्रयास कर रही है। अबोहर में हुए Encounter के बाद अमृतसर देहात पुलिस ने जंडियाला गुरु इलाके में फिरौती मामले में एक युवक गुरप्रीत सिंह को मुकाबले के दौरान ढेर कर दिया।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस गुरप्रीत को वेपन की बरामदगी के लिए जंडियाला गुरु नहर के पास ले गई थी। इस मामले में जानकरी देते हुए एसपी डी आदित्य वारियर ने बताया कि 25 जून 2025 को जंडियाला गुरु इलाके के एक किराना स्टोर पर फायरिंग हुई थी।
दुकान मालिक के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों रमणप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था। रमणप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों को हिमाचल प्रदेश से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फायरिंग के बाद हथियार जंडियाला गुरु की नहर के पास छिपा दिए थे।
आरोपी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस के साथ सहयोग करने के बजाय मौका पाते ही गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग मे गुरप्रीत घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उक्त आरोपी 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले मे संलिप्त था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी हथियारों, फिरौती और हमले के अधीन अन्य कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पूरे मामले की जांच जारी है और हथियारों की बरामदगी के बाद और खुलासों की उम्मीद है।