मोहालीः शादी समारोह में हवाई फायरिंग करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। एक मामला फिर सामने आया है। जो मोहाली के सैक्टर-101 सैनी माजरा से शादी समारोह का है। जहां एक नौजवान डीजे पर आते ही हवाई फायर करता है। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ भांगड़ा डालना शुरू कर देता है।
शादी समारोह में फिर चली गोलियां#WeddingFiring #CrimeNews #BreakingNews #ViralVideo #PoliceAction #NagpurViolence
NEWS INFO :https://t.co/EUM2Gk5mf5 pic.twitter.com/SEE45jMDlD
— Encounter India (@Encounter_India) March 18, 2025
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नौजवान बिना किसी डर के हवाई फायर कर रहा है। हैरानी की बात है कि ऐसे मामलों में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, बाजवूद इसके लोग बिना किसी के डर से फायरिंग कर रहे है। गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति उक्त नौजवान को फायरिंग करने से रोक भी रहा है, लेकिन वह बावजूद फायरिंग करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है, पुलिस का दावा है कि नौजवान की गिरफ्तारी कर ली गई है।