पटियालाः पंजाब में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पटियाला के नाभा से सामने आया है जहां, सड़क पर खेलने दौरान बच्चे को बुलेट मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्चा कई फुट दूर जाकर गिरा जिसके बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां, बच्चे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क पर खेल रहे बच्चे को Bullet सवार ने मारी जबरदस्त ट क्करhttps://t.co/5ByMQZQUGm#JollyVsJolly #GadkariFoolsBihar #VarshaKaRaju pic.twitter.com/VMVNYpI3Lt
— Encounter India (@Encounter_India) September 14, 2025
जानकारी देते महिला ने बताया कि उनकी बेटी का लड़का स्कूल से घर आकर खेल रहा था। वह खेलता हुआ सड़क पर आगे जाने लगा कि इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने बच्चे को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्चा कई फीट दूर जाकर गिरा। इस दौरान अचानक आवाज सुनकर वह बाहर आए तो देखा कि उनका बच्चा लहूलुहान हालत में सड़क पर गिरा हुआ था। परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल में दाखिल करवाया जहां, बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस के मुताबिक, बाइक जालंधर के नंबर पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर बुलेट सवार की तलाशी के लिए जांच शुरू कर दी है।