मोगाः मोगा-फिरोजपुर जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां गांव डगरू के पास आज सुबह लगभग 3 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुलेट मोटरसाइकिल सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बुलेट सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन कॉल के माध्यम से पुलिस और एसएसएफ टीम मौके पर पहुंची।

घटना की गंभीरता को देखते हुए समाज सेवा सोसाइटी के सदस्य भी तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के शव को अपने वाहन से मोगा के सिविल अस्पताल की मोर्चरी तक पहुंचाया। इस मौके पर पुलिस की ओर से हादसे की जांच थाना घल्ल कलां द्वारा की जा रही है। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है जिससे यह मौत हुई। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।