पठानकोटः जिले के डांगू रोड पर उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब रोड पर एक दुकानदार अपनी दुकान का शटर खोलने आया तो उसने दुकान के शटर पर गोली के निशान देखे। इस घटना को लेकर दुकानदार सहित इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरा खुलासा हुआ कि रात के समय किसी अनजान शख्स की ओर से दुकानदार के शटर पर फायरिंग की गई। पुलिस ने दुकानदार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि दुकान के आगे एक गाड़ी रूकती है। काफी देर रुकने के बाद वहां से निकल जाती है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस गाड़ी को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल रात के समय अंधेरा होने के कारण यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी का नंबर कैद नही हो सका। फिलहाल अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई कि आखिर गोली चलाने वाले कौन थे और उनका क्या मकसद था।